95
Sep ’23 – Week 3

Parents often feel that as soon as their child starts going to school, their duty as a teacher is over. One such example is that of ‘Sushma’, a grade II student. At home, her parents do not support her as she is studying, due to which the quality of her learning is decreasing. What support can teachers give in this situation?

माता-पिता अक्सर सोचते हैं कि जैसे ही उनका बच्चा स्कूल जाना शुरू करता है, शिक्षक के रूप में उनका कर्तव्य समाप्त हो जाता है। ऐसा ही एक उदहारण कक्षा-दो की छात्रा ‘सुषमा’ का है। उसके घर पर उसके माता-पिता उसकी शिक्षा पर ध्यान नहीं देते, जिससे उसकी सीखने की गुणवत्ता में कमी हो रही है। यहाँ पर शिक्षक क्या कर सकती हैं ?